यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में होंगे 7 बड़े बदलाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 10 बड़े बदलाव करने जा रही हैं।

यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में होंगे 7 बड़े बदलाव। 

1 .यूपी के स्कूलों में अब करियर काउंसिलिंग में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा।

2 .उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष भर में छह विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की जाएंगी।  

3 .यूपी माध्यमिक स्कूलों में पंख कार्यक्रम के तहत यह विशेष पीटीएम प्रत्येक महीने के द्वितीय शनिवार को आयोजित होंगी। 

4 .छात्र की क्षमता और उसकी रुचि के अनुसार किस क्षेत्र में करियर बनाना उसके लिए उचित रहेगा, इसकी जानकारी अभिभावकों को भी दी जाएगी।। 

5 . उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में करियर हब के लिए एक विशेष कक्ष तैयार किया जाएगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

6 .इस करियर हब कक्ष में प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, लैपटाप व स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर काउंसलर के वीडियो दिखाए जाएंगे।

7 .सरकारी स्कूलों में डाक्टर, इंजीनियर, आइएएस व पीसीएस अधिकारियों को भी आमंत्रित कर छात्रों को करियर बनाने की टिप्स दी जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment