यूपी में सभी गरीब परिवारों को मिलेगा पक्का घर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीब परिवार के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत यूपी में गरीब परिवारों को पक्का घर दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लाभान्वित करने को नए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है।

बता दें की इस सर्वे के माध्यम से गरीब परिवारों को चिन्हित किया जायेगा और उन्हें घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के पास भी पक्का घर उपलब्ध हो जायेगा और उन्हें परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। 

दरअसल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 161 गरीब परिवारों को पक्की घर मिलेगी। प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए कुल 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में मिलेंगे।वहीं,  मनरेगा के तहत 19100 रुपये और शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये भी मिलेंगे।

0 comments:

Post a Comment