यूपी में खाने की चीजें बेचने वाले रजिस्ट्रेशन करें फ्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ठेले व झाबे में घूमकर खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार राज्य में खाने पीने की चीजें बेचने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य कर दिया हैं। इसलिए आप फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें। 

खबर के अनुसार राजधानी लखनऊ में फेरी लगाकर ठेले और झाबे में खाद्य पदार्थ बेचने वालों का रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल अब फ्री होगा। सभी फेलीवाले अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करा सकें, इसलिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फ्री कर दिया गया हैं। 

एफएसडीए के सीएफएसओ जेपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि फेरीवाले को पहले की तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन अब उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। क्यों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को निशुल्क किया गया हैं। 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: ठेले व झाबे में घूमकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले https:/foscos.fssai.gov.in/ वेबसाइट पोर्टल पर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना सकते हैं। वह अगर खुद आवेदन नहीं कर पाते हैं तो किसी साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र से जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment