यूपी के इन 3 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के किये एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के तीन जिलों मे नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसको लेकर योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। 

खबर के अनुसार सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर उत्तर प्रदेश के बागपत, कासगंज व हाथरस में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हैं। जल्द कैबिनेट में इनके निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

बता दें की इससे पहले यूपी के बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गए हैं। यहां एमबीबीएस की 100-100 सीटों के लिए आवेदन किया जाएगा। 

वहीं, यूपी के बागपत, कासगंज और हाथरस में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से इन जिलों के लोगों को बहुत फायदा होगा। साथ ही साथ यूपी में एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ जाएगी। जिससे युवाओं को डॉक्टर बनना भी आसान हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment