SSC में 10वीं पास के लिए 39000 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: SSC में 10वीं पास के लिए 39000 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं। आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया को फटाफट पूरा करें।

पद का नाम : SSC GD Constable Vacancy 2024

पदों की संख्या : कुल 39,481 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : UR/EWS के लिए न्यूनतम आयु 18 Year  और अधिकतम आयु 23 Year, OBC के लिए न्यूनतम आयु 18 Year  और अधिकतम आयु 26 Year , SC/ST के लिए न्यूनतम आयु 18 Year  और अधिकतम आयु 28 Year निर्धारित हैं। 

आवेदन शुल्क : UR/EWS/OBC के लिए आवेदन शुल्क 100/- RS , SC/ST के लिए 0/- Rs और All Category Female के लिए 0/- Rs.

आवेदन प्रक्रिया : आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/home-page

आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर 2024 

0 comments:

Post a Comment