यूपी में लेखपाल समेत 11000 पदों पर होगी बहाली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में लेखपाल समेत 11000 पदों पर बहाली होने वाले। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

खबर के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ क्लर्किल ग्रेड के सभी रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू करने को कहा हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा निर्देश भी दिए गए हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में 7000 से अधिक पद लेखपाल के खाली हैं। इसके अलावा 2000 पद क्लर्कियल ग्रेड के हैं। इन पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, राजस्व विभाग में नायाब तहसीलदार, कानूनगो, तहसीलदार आदि के करीब 2 हजार पद विभागीय प्रमोशन से भरे जाएंगे।

दरअसल इन पदों पर भर्ती के लिए चयन आयोग के पास जल्द ही अधिसूचना भेजी जाएगी। इसके बाद अलग-अलग आयोगों के जरिए सीधे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा और फिर आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment