ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 130 प्रखंडों में कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। लेकिन फिर भी इन प्रखंडों में लॉकडाउन लागू हैं और लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में बिहार के सात जिलों में 10 से भी कम कोरोना मरीज मिले हैं।
बिहार के 130 प्रखंडों में कोरोना समाप्त, जानें जिलेवार आंकड़े?
पटना में 164,
गोपालगंज में 62,
कटिहार में 55,
बेगूसराय में 55,
मुजफ्फरपुर में 56,
समस्तीपुर में 41,
सुपौल में 49,
नालंदा में 49,
पूर्णिया में 44,
पश्चिमी चंपारण में 29,
अररिया में 29,
भागलपुर में 31,
वैशाली में 24,
सारण में 33,
सहरसा में 37,
मधुबनी में 47,
दरभंगा में 25,
बता दें की स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1113 नए मामले सामने आये हैं। जिसमे सबसे ज्यादा पटना और सबसे कम कैमूर जिले से मामले आये हैं। कैमूर में तीन कोरोना मरीज मिले हैं।
0 comments:
Post a Comment