पटना में कौन सी दुकान किस दिन खुलेगी, यहां जानिए
प्रतिदिन खुलने वाली दुकाने:
1 .पटना में फल, सब्जी, डेयरी अनाज की दुकाने प्रतिदिन खुलेगी।
2 .मिट और मछली की दुकाने भी प्रतिदिन खोलने की अनुमति दी गई हैं।
3 .उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों की दुकाने भी प्रतिदिन खुलेगी।
4 .पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी की दुकाने भी प्रतिदिन खोलने की अनुमति दी गई हैं।
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकाने:
1 .सैलून और पॉर्लर की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी।
2 .इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, साइकिल की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी।
3 .फर्नीचर की दुकाने और स्टेशनरी की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी।
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलने वाली दुकाने:
1 .सोना, चांदी की दूकान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी।
2 .कपड़ा की दूकान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी।
3 .जूता, चपल की दूकान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी।
4 .बर्तन की दूकान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी।
5 .बालू, ईंट, सीमेंट छड़ आदि की दुकाने मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी।
0 comments:
Post a Comment