खबर के मुताबिक श्रम संसाधन व सूचना प्रावैधिकी मंत्री जीवेश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने के लिए केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। साथ ही साथ मांग की हैं की इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया जाये।
दरअसल दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहें हैं। इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या में बढ़ती जा रही हैं। इतना ही नहीं आवाजाही के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट ने भुवनेश्वर तथा रायपुर एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल दरभंगा के आस पास के इलाको के बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं। इसे देखते हुए दरभंगा से नेपाल, थाईलैंड, दुबई और अन्य खाड़ी देशों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जा सकती हैं। आपको बता दें की बहुत जल्द सरकार इसपर भी कोई फैसला ले सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment