खबर के अनुसार नगर विमानन मंत्रालय ने विमान के न्यूनतम किराये में वृद्धि की हैं। लोगों को पहले के मुकाबले 13 फीसदी अधिक किराया चुकाना होगा। इसका सीधा असर बिहार में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। कोरोना के इस दौर में यात्रियों पर एक और आर्थिक मार पड़ी हैं।
पटना से इन शहरों का बढ़ा किराया, महंगी हुई हवाई यात्रा।
पटना से दिल्ली तक अब 4000 से 11 हजार 700 रुपये तक किराया देना होगा।
पटना से मुंबई तक अब 7400 से 20 हजार 400 रुपये तक किराया देना होगा।
पटना से कोलकाता तक अब 3300 से 9800 रुपये तक किराया देना होगा।
पटना से लखनऊ तक अब 3300 से 9800 रुपये तक किराया देना होगा।
पटना से चेन्नई तक अब 7400 से 20 हजार 400 तक किराया देना होगा।
0 comments:
Post a Comment