बिहार के सभी पंचायतों में बनेगा बस पड़ाव, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिससे ग्रामीण इलाकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरकार राज्य के सभी पंचायतों में बस पड़ाव बनाने जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने जिले के डीएम को जगह तय करने का जिम्मा सोपा हैं। राज्य सरकार के आदेश के बाद बिहार के पंचायतों में करीब 1000 जगहों पर बस पड़ाव बनाने पर काम चल रहा है, जिनमें से 371 पड़ाव बनकर तैयार हो गये हैं।

बता दें की नीतीश सरकार दो साल के अंदर सभी बस पड़ाव को तैयार करने का फैसला किया हैं। परिवहन विभाग ने पहले चरण में 500 बस पड़ाव बनाने की योजना पर काम शुरू किया था, जिसमे 371 बस पड़ाव बन गया हैं। वहीं  123 बस पड़ाव बनाने का काम किया जा रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने दूसरे चरण में भी 500 ग्रामीण इलाके में बस पड़ाव बनाने का फैसला लिया हैं। बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं। बस पड़ाव पर यात्रियों को बैठने की भी व्यवस्था की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment