खबर के अनुसार पटना के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 48,700.0 रहा। कल के मुकाबले आज सोना 310.0 रुपये सस्ता हुआ हैं। शादी-विवाह के इस सीजन में सोने की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए ये अच्छी खबर मानी जा रही हैं।
बता दें की ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है और 22 कैरेट के आधार पर ही ज्वैलरी की कीमत तय होती है। आज पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 44,642.0 रुपये रहा हैं। यानि की 44,642.0 रुपये में 10 ग्राम की ज्वैलरी खरीद सकते हैं।
वहीं अगर बात चांदी की करें तो आज पटना के सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 62,430.0 रुपये रहा। जबकि कल पटना के सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी का भाव 63,360.0 रुपये था। आप इस रेट पर चांदी की खरीद कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment