खबर के अनुसार यूपी में पिछले 24 घंटे में 202467 सैंपल की कोरोना जांच की गई, जिसमें 8100 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि पहले से कोरोना संक्रमित 12080 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। वहीं 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं।
बता दें की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन मरीजों की मौत कोरोना से हुई हैं। जबकि कानपुर नगर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, कन्नौज में दो-दो, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, जालौन, गोंडा सुल्तानपुर, बलिया, हापुड़, शाहजहांपुर, शामली, हरदोई, कौशांबी में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।
लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, कानपूर, झांसी समेत कई जिलों में कोरोना विस्फोट?
लखनऊ में कोरोना के 1385 नए मरीज मिले।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 364 नए मरीज मिले।
गाजियाबाद में कोरोना के 418 नए मरीज मिले।
झांसी में 173, कानपुर नगर में 212 नए मरीज मिले।
प्रयागराज में 258, वाराणसी में 259 नए संक्रमित मिले।
मेरठ में 194, लखीमपुर खीरी में 259, गोरखपुर में 139 नए संक्रमित मिले।
रायबरेली में 241, बुलंदशहर में 164, बरेली में 101, आगरा में 104 नए संक्रमित मिले।
शाहजहांपुर में 237, सहारनपुर में 105, बिजनौर में 137, शामली में 181 नए संक्रमित मिले।
सीतापुर में 102, मुजफ्फरनगर में 101, अमरोहा में 242, ललितपुर में 272 नए संक्रमित मिलें।
सिद्धार्थनगर में 127, जालौन में 132, उन्नाव में 119, पीलीभीत में 102, महराजगंज 108 मरीज मिले हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के 100 से कम मरीज मिले हैं। इसतरह से कोरोना यूपी में फ़ैल रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment