1 फरवरी को मौनी अमावस्या, जानें दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, पटना, भोपाल में शुभ मुहूर्त

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता हैं। इस साल यह अमावस्या 1 फरवरी को पड़ रहा हैं। हिंदू धर्म में अमावस्या के दिन स्नान, दान, तर्पण आदि का विशेष महत्व हैं। इससे इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती हैं। 

खबर के अनुसार दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, पटना, भोपाल सहित देशभर में इस बार मौनी अमावस्या का स्नान 1 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में किया जाएगा। इस अवधि में स्नान करने से इंसान को पुण्य मिलेगा। साथ ही साथ जीवन में खुशहाली आएगी।

मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त: मौनी अमावस्या 31 जनवरी, रात 2 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और 1 फरवरी सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर रहेगी।

1 .ज्योतिष के अनुसार कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए आप मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग और नागिन का जोड़ा बनाकर उनकी पूजा करें और फिर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। 

2 .ज्योतिष की मानें तो मौनी अमावस्या पर स्नान और दान के बाद भगवान शिव की पूजा करें। इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी। 

3 .बता दें की मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से सभी पाप और ग्रह दोष मिट जाते हैं क्योंकि इस दिन देवी-देवताओं का वास गंगा नदी में होता हैं।

0 comments:

Post a Comment