खबर के अनुसार आप भारतीय जीवन बीमा निगम के कन्यादान पॉलिसी लेकर बेटी की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं। यह पॉलिसी केवल बेटियों की शादी के लिए ही पेश की गई है ताकि लोगों को बेटी की शादी की चिंता से छुटकारा दिलाया जा सके।
बता दें की अगर आप अपनी बेटी के लिए कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। वहीं आपकी बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। यह पॉलिसी 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम का भुगतान 22 साल के लिए ही करना होगा।
आपको 121 रुपये प्रतिदिन यानी करीब 3600 रुपये प्रति माह का प्रीमियम देना होगा। वहीं पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती हैं तो 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे। इसके साथ ही परिवार को मैच्योरिटी तक हर साल 50,000 रुपये भी मिलेंगे। वहीं 25 साल बाद नॉमिनी को 27 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी।
आवेदन के लिए वेबसाइट : https://licindia.in/
0 comments:
Post a Comment