पटना : बिहार में जमीन का कागज नहीं हैं तो कैसे होगा सर्वे, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम पहले से चल रहा हैं। अब सरकार ने शेष बचे 18 जिलों में भी जमीन सर्वे का काम शुरू करने को कहा हैं। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें की दूसरे चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज व नवादा में भी विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शुरू किया गया हैं। 

इन जिलों में रहने वाले बहुत से लोगों के मन में ये सवाल चल रहा हैं की जिनके पास जमीन का कागज नहीं हैं वो अपने जमीन का सर्वे कैसे करेंगे। इसके लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार बिहार ने कई तरह के गाइडलाइन बनाये हैं।

बिहार में जमीन का कागज नहीं हैं तो कैसे होगा सर्वे, जानिए?

1 .जमीन का कागज नहीं हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा इसे निकाल सकते हैं। 

2 .अगर जमीन आपके पूर्वज के नाम से हैं तो आपको वंशावली बनानी होगी।

3 .वंशावली बनाने के दौरान आपको अपनी और जिनके नाम से जमीन हैं उनकी पूरी डिटेल्स देनी होगी।

4 .इसके बाद सर्वे करने वाले अधिकारी के पास जमा करना होगा। जहां इसकी जांच की जाएगी। 

5 .जमीन के पहचान और सत्यपाल के लिए ग्राम सभा का भी आयोजन किया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment