जमालपुर-भागलपुर रूट में एक और रेल सुरंग बनकर तैयार, जानिए

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के रतनपुर हॉल्ट के पास एक और रेल सुरंग तैयार कर लिया हैं। बहुत जल्द इस सुरंग से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा।

खबर के अनुसार मालदा डिवीजन के सीआरएस एएम चौधरी और डीआरएम यतीन्द्र नाथ अपने स्पेशल ट्रेन से सुरंग पहुंचे और इस सुरंग के काम कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही साथ सुरंग में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व अन्य बिंदुओं का जायजा लिया।

बता दें की इस सुरंग का निर्माण 2019 से किया जा रहा था। इसकी लंबाई 341 मीटर है और इस सुरंग में कई बार 110 की स्पीड से ट्रेनों का ट्रायल भी हो चुका है। बहुत जल्द इस सुरंग से ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

मालदा डिवीजन के डीआरएम यतींद्र नाथ कहा की 45 करोड़ की लागत से इस सुरंग का निर्माण कराया गया है। इस सुरंग के चालू होने के बाद क्षेत्र के लोगों को राजधानी ट्रेन और  शताब्दी एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment