लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपूर में कैसे खरीदें जमीन, यहां जानिए

न्यूज डेस्क: लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ कानपूर में अगर आप जमीन खरीदने जा रहे हैं तो आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए जमीन खरीदें। क्यों की इन शहरों में कई ऐसे लोग एक्टिव हैं जो जमीन के फर्जी कागजात बनाकर बेचने की कोशिश करते हैं। यहां के थाने में आये दिन जमीन से संबंधित फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज होती हैं। इसलिए जमीन की खरीदारी आप सोच-समझकर करें।

लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपूर में कैसे खरीदें जमीन, यहां जानिए?

1 .लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपूर में अगर आप जमीन खरीद रहें हैं तो सबसे पहले आप जमीन बेचने वाले से जमीन के पुराना रजिस्ट्री पेपर मांगे और इसकी जाँच रजिस्ट्री कार्यालय में जा कर करें।

2 .जमीन खरीदने से पहले आप किसी वकील की सलाह आवश्य लें और ये पता करें की जमीन पर किसी तरह का कोई केस या विवाद तो नहीं हैं।

3 .जमीन के कागजात अगर सही हैं तो आप नगर निगम कार्यालय से ये पता करें की आप जो जमीन खरीद रहें हैं उस जगह पर घर बनाने का परमिशन है या नहीं।

4 .अगर सबकुछ सही हैं तो आप एक हजार के स्टाम्प पेपर पर जमीन का एग्रीमेंट कराये। एग्रीमेंट के बाद ही जमीन मालिक को पैसा दें। 

5 .जमीन खरीद-बिक्री के दौरान पैसों का लेन-देन चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के द्वारा करें। 

6 .इसके बाद आप जमीन की रजिस्ट्री निबंधन कार्यालय में उपस्थित हो कर कराये।

0 comments:

Post a Comment