खबर के अनुसार सरकार ने विश्वविद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन देने के लिए 401 करोड़ 41 लाख 79 हजार 431 रुपये जारी किये हैं। इस पैसे से कर्मचारियों के वेतन के साथ साथ बकाया राशि का भी भुकतान किया जायेगा।
बता दें की सरकार ने अंगीभूत महाविद्यालयों और अल्पसंख्यक अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों को वेतन, पेंशन आदि राशि भुकतान करने को कहा हैं। इसके लिए पैसे जारी कर दिए गए हैं। बहुत जल्द कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।
वहीं बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में मौजूद स्कूलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा अन्य कई तरह के लाभ देने के लिए 288 करोड़ 21 लाख 73 हजार रुपए जारी किये हैं।
0 comments:
Post a Comment