खबर के अनुसार बिहार कैबिनेट की बैठक में पुराने वाहनों को स्क्रैप किए जाने की नीति को मंजूरी दी गई हैं। इसके तहत बिहार में परिवहन वाहनों को स्क्रैप कराए जाने पर मोटर वाहन कर में 15 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। जबकि गैर परिवहन वाहनों को स्क्रैप किए जाने पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।
वहीं नीतीश कैबिनेट ने बिहार पुलिस के अंतर्गत गठित स्पेशल ऑग्ज़ीलियरी पुलिस में आर्मी के सेवानिवृत्त जवानों के कॉन्ट्रैक्ट आधारित सेवा को विस्तार देने का फैसला किया हैं। इसके तहत कुल 17000 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट आधारित सेवा का विस्तार किया जायेगा।
बता दें की कैबिनेट की बैठक में सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए दो-दो मास्क उपलब्ध कराने का फैसला किया हैं। इसके लिए 51 करोड़ 76 लाख 52 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment