लखीसराय में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक धराया, FIR दर्ज

न्यूज डेस्क: बिहार के लखीसराय से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखीसराय में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक निगरानी विभाग की पकड़ में आ गया हैं। विभाग ने इस शिक्षक पर FIR भी दर्ज कराई हैं।

खबर के अनुसार रामगढ़ चौक प्रखंड की भंवरिया पंचायत अतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदियामा में कार्यरत शिक्षक अभय कुमार का मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया हैं। इन्होने फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर टीचर की नौकरी पाई हैं।

बता दें की निगरानी ने इस शिक्षक के खिलाफ रामगढ़ चौक थाना में केस भी दर्ज कराया है। शिक्षक अभय कुमार, पिता जन्मजे शर्मा, ग्राम व पोस्ट चकवहाउद्दीन, थाना दलसिंहसराय, जिला समस्तीपुर का मैट्रिक और इंटर का प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार अभय कुमार दूसरे लड़के विनय कुमार पिता गणेश सिंह के प्रमाण पत्र पर अपना नाम अंकित करा कर 2015 से नौकरी कर रहे थे। अब इनपर आगे की कारवाई की जाएगी। बता दें की पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में शिक्षकों के डिग्रियों की जांच चल रही हैं। जिसमे आये दिन फर्जी टीचर निगरानी की पकड़ में आ रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment