सूर्यदेव की पूजा कैसे करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव की साधना-उपासना शीघ्र ही फल देने वाली मानी गई है। इस दिन आप सूर्यदेव की पूजा के लिए सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें और उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें। सूर्य को दिए जाने वाले जल में लाल रोली, लाल फूल मिलाकर जल दें।
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के मंत्र।
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
कैसे करें मंत्र जाप : सूर्य को जल देते समय आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी तथा जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी।
0 comments:
Post a Comment