खबर के अनुसार यूपी-बिहार के बीच नई बसे शुरू होने से पटना, गोरखपुर, बक्सर, देवरिया समेत कई शहरों को फायदा होगा। इससे लोगों का आवागमन सुगम हो जायेगा और वो बस से सफर कर सकेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की पटना से बलिया के बीच 14, पटना से गोरखपुर के बीच 11, पटना से वाराणसी के बीच आठ और पटना से देवरिया के बीच सात परमिट दिया जायेगा। वहीं बिहार के अन्य कई शहरों से भी उत्तर प्रदेश के लिए नई बसें शुरू की जा सकती हैं।
बिहार-यूपी के बीच चलेगी नई बसें, पटना, गोरखपुर, बक्सर, देवरिया समेत कई शहरों को फायदा?
पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर के बीच चलेगी नई बसें।
पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, सिवान के बीच चलेगी नई बसें।
पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर के बीच चलेगी नई बसें।
वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद के बीच चलेगी नई बसें।
लखनऊ-गया वाया औरंगाबाद के बीच चलेगी नई बसें।
रक्सौल-गोरखपुर वाया गोपालगंज के बीच चलेगी नई बसें।
गया-सारनाथ वाया वाराणसी, डेहरी के बीच चलेगी नई बसें।
आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया के बीच चलेगी नई बसें।
0 comments:
Post a Comment