खबर के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने सबेया एयरपोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 1011 लोगों को चिन्हित किया है। इस जमीन को बहुत जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। इसके लिए मंत्रालय ने इसकी सूची रक्षा संपदा अधिकारी (डीईओ) दानापुर को सौंपी हैं।
बता दें की सबेया एयरपोर्ट के जमीन पर बहुत लोग अतिक्रमण करके कृषि का कार्य कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने एयरपोर्ट की जमीन पर कच्चा मकान, पक्का मकान का निर्माण किया हैं। अब स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इसे खाली कराने के आदेश दिए गए हैं।
रक्षा मंत्रालय की ओर से उठाए गए इस कदम से ऐसी उम्मीद जगी हैं की सबेया हवाई हड्डा को फिर से विकसित किया जा सकता हैं। गोपालगंज के लोग काफी लंबे समय से इस एयरपोर्ट को चालू करने की मांग कर रहे हैं। इससे यहां के लोगों को भी काफी लाभ होगा।
0 comments:
Post a Comment