गोरखपुर, कानपूर, देवरिया, कुशीनगर समेत प्रदेशभर में 6 तक स्कूल-कॉलेज बंद

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप का असर स्कूल-कॉलेज पर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा हैं। राज्य के बच्चे सही तरीकों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन क्लास की सुविधा हर बच्चे तक नहीं पहुंच पा रही हैं। 

इसी बिच एक खबर आ रही हैं की गोरखपुर, कानपूर, देवरिया, कुशीनगर समेत प्रदेशभर में 6 तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यानि की उत्तर प्रदेश में 6 फरवरी तक ऑफलाइन क्लास शुरू नहीं किया जायेगा। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।

बता दें की ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होने से सबसे ज्यादा नुकसान सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हो रहा हैं। क्यों की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे ऐसे हैं जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही यूपी में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया जायेगा। वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना के 8100 संक्रमित मरीज मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment