खबर के अनुसार तेल कंपनियों ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, लखनऊ सहित देशभर में CNG का नया रेट जारी किया हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की इस रेट में किसी तरह के कोई बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। इसके दाम पहले की तरह ही स्थिर हैं।
अगर आप दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, लखनऊ में CNG संचालित गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं तो आप जान लें की इन शहरों में CNG का नया रेट क्या हैं। इससे आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी और किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, लखनऊ में CNG का नया रेट जारी, यहां करें चेक
दिल्ली में CNG का नया रेट : ₹ 53.04
गुरुग्राम में CNG का नया रेट : ₹ 60.40
फरीदाबाद में CNG का नया रेट : ₹ 59.99
मेरठ में CNG का नया रेट : ₹ 63.28
लखनऊ में CNG का नया रेट : ₹ 68.10
नोएडा में CNG का नया रेट : ₹ 58.58
गाजियाबाद में CNG का नया रेट : ₹ 58.58
0 comments:
Post a Comment