ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज के वर्तमान समय में Aadhar, Pan और DL की ज़रूरत किसी भी समय पड़ सकती हैं। ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन से ये कार्ड तुरंत निकाल कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ये सुविधा शुरू की हैं।
दिल्ली, मेरठ, आगरा लखनऊ सहित देशभर के लोग ऐसे डाउनलोड करें Aadhar, Pan और DL
1 .आप सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Digilocker को डाउनलोड करें।
2 .इसके बाद Signup पर क्लिक करें।
3 .अब आप मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
4 .इसके बाद इस एप के होम पेज में जाये।
5 . इसके बाअद Issued Documents पर क्लिक करें।
6 .आपको Aadhar, Pan और DL जो भी दस्तावेज डाउनलोड करना हैं उसपर क्लिक करें और दस्तावेज का नंबर डालकर इसे डाउनलोड करके अपने इस एप में सेव कर लें। आप जानें तो पीडीएफ में डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment