खबर के अनुसार राज्यभर में कुल एक लाख 53 हजार 310 सैंपल की कोरोना जांच की गई। जिसमे 1302 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 2577 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें की बिहार में अभी कोरोना के 7712 एक्टिव केस मौजूद हैं।
पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय सहित 37 जिलों में मिले कोरोना के नए संक्रमित?
पटना जिले में 228 नए कोरोना संक्रमित मिले।
पूर्णिया जिले में 138 नए कोरोना संक्रमित मिले।
अररिया में 24, अरवल में दो, औरंगाबाद में नौ नए संक्रमित मिले।
बांका में 26, बेगूसराय में 89, भागलपुर में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले।
भोजपुर में 28, बक्सर में 14, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 33 नए संक्रमित मिले।
गया में पांच, गोपालगंज में 25, जमुई में 13, जहानाबाद में चार, कैमूर में आठ संक्रमित मिले।
सिवान में 19, सुपौल में 12, वैशाली में 63 और पश्चिम चंपारण में 72 नए कोरोना संक्रमित मिले।
कटिहार में 25, खगड़िया में पांच, किशनगंज में 15, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 51 संक्रमित मिले।
मधुबनी में 28, मुंगेर में 23, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में छह, नवादा में 10, रोहतास में 24 संक्रमित मिले।
सहरसा में 60, समस्तीपुर में 57, सारण में 33, शेखपुरा में छह, शिवहर में दो, सीतामढ़ी में 20 संक्रमित मिले।
0 comments:
Post a Comment