पटना, नालंदा, गया, पूर्णिया सहित 16 जिलों में कोल्‍ड डे जैसे हालात

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा, गया, पूर्णिया सहित 16 जिलों में कोल्‍ड डे जैसे हालात उत्पन हो गए हैं। तापमान में लगातार हो रही गिरावट से लोगों को ठंड और कनकनी का सामना करना पड़ रहा हैं।

खबर के अनुसार बिहार के पटना, नालंदा, गया, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण,  भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज,शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।

बता दें की इन जिलों में सुबह और शाम को तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा।  08 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि दिन में थोड़ी बहुत राहत मिल सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो  प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी दिखाई देगा। जनवरी के अंतिम दिनों में लोगों को कनकनी और ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। क्लाइमेट चेंग के कारण जनवरी महीने में इतनी ठंड पड़ रही हैं।

0 comments:

Post a Comment