पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में 218 पदों पर होगी बहाली


न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सात फॉरेंसिक वैन व प्रयोगशालाओं के लिए 218 पदों पर बहाली की जाएगी। इसको लेकर गृह विभाग ने स्वीकृति दे दी हैं।

खबर के अनुसार वर्तमान में फॉरेंसिक वैन की व्यवस्था पटना में दो, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर में दो और पूर्णिया में एक की गयी है। इन फॉरेंसिक वैन के संचालन के लिए वरीय वैज्ञानिक सहायक, प्रयोगशाला वाहक व क्लर्क से लेकर चालक तक के 218 पद सृजित किये गये हैं। 

बता दें की इन फॉरेंसिक वैन के शुरू होने से हत्या व रेप समेत कई तरह के संगीन अपराध के मामलों में डीएनए जांच आदि करने में आसानी होगी और अपराधियों को आसानी से पहचान की जा सकेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। वहीं सृजित किये गये पदों पर मार्च तक बहाली शुरू की जा सकती हैं।

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में 218 पदों पर होगी बहाली?

बता दें की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नौ निदेशक, 10 उपनिदेशक, 29 सहायक निदेशक, 58 वरीय वैज्ञानिक सहायक, 10 उच्चवर्गीय लिपिक, 20 निम्नवर्गीय लिपिक, 18 चालक, 29 प्रयोगशाला वाहक और 31 विसरा या कार्यालय परिचारी के पद भरें जायेंगे। अधिक जानकारी आपको प्रकाशित होने वाले नोटिफिकेशन की दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment