पटना : बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों को मानदेय के अलावे इंसेंटिव देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 स्वास्थ्य उप केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार तोहफा देने जा रही हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार नीतीश सरकार इन स्वास्थ्य कर्मियों को मानदेय के अलावे इंसेंटिव भी देगी। इसकी जानकारी खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी हैं। बहुत जल्द इन कर्मियों के बैंक अकाउंट में पैसों की राशि ट्रांसफर की जाएगी। 

बता दें की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उसके पोषक क्षेत्र में कार्यरत एएनएम एवं आशा को एक हजार ये 15 सौ रुपये इंसेंटिव के रूप में दिए जायेंगे। जबकि सीएचओ को अधिकतम 15 हजार रुपये दिए जा सकते हैं। इन्हे प्रदर्शन आधारित इंसेंटिव दिया जायेगा।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से आशा और एएनएम के कामों की तारीफ करते हुए कहा की। कोरोना काल में इन लोगों ने बहुत अच्छा काम किया हैं। यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। इन्होने टीकाकरण में भी अच्छा योगदान दिया हैं।

0 comments:

Post a Comment