गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मास्क चेकिंग, 16 यात्री पर लगा जुर्माना

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आज सुबह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मास्क चेकिंग किया गया हैं। इस दौरान बिना मास्क ले दिखाई देने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

खबर के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे तक वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने मास्क न पहनने वाले 16 यात्रियों का चालान किया। साथ ही साथ इनपर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और इसके बाद इन्हे छोड़ दिया गया। 

बता दें की कोरोना को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया हैं। लेकिन बहुत से यात्री बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं और मास्क लगाना कोई जरुरी नहीं समझ रहे हैं। रेलवे अब ऐसे यात्रियों पर नजर रख रही हैं।

स्टेशन प्रबंधन के अनुसार कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए रेलवे यात्रियों को लगातार जागरूक कर रही हैं। साथ ही लोगों से मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही हैं ताकि कोरोना को रोका जा सकें।

0 comments:

Post a Comment