बक्सर : बिना गारंटी 3 लाख का लोन देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बिना गारंटी 3 लाख लोन दे रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

इन लोगों को मिलेगा लाभ : नाई, धोबी, दर्जी, मोची, राजमिस्त्री, कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार), मूर्तिकार, मछली का जाल बनाने वाले, टूल किट निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक) और माला बनाने वाले। 

कितना मिलेगा लोन : इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक लोन मिलता हैं। जिसमे पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता हैं। यह लोन 5 फीसदी की ब्याज दर पर मुहैया कराया जाता हैं।

ऐसे करें आवेदन : पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आप  pmvishwakarma.gov.in वेबसाइट पर जा कर इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करें और फिर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment