बक्सर में राशन की दुकानों पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर में अब राशन की दुकानों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसको लेकर सरकार के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार ने बक्सर समेत सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर अब आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाये हैं वो अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। 

बता दें की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के अन्तर्गत गरीब वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किये जाते हैं। इससे लोगों को चिन्हित सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख तक इलाज की सुविधा मिलती हैं। 

दरअसल  बक्सर जिले में आयुष्मान कार्डधारकों की संख्या 6.47 लाख है। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हैं उन राशनकार्ड धारकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। अब जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर इसे बनाने की सुविधा मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment