खबर के अनुसार हर साल लॉन्च होने वाली किफायती आवास परियोजनाओं की संख्या में 40% की कमी आई है। जिससे अब यहां किफायती दरों पर घर खरीदना मुश्किल होता जा रहा हैं। ये कम पैसे वाले लोगों के लिए एक चिंता की खबर हैं।
बता दें की पिछले 7 वर्षों में राज्य में कुल 13934 नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें से 5189 (37%) परियोजनाएं किफायती आवास के लिए हैं। 2017-18 में किफायती आवास की 738 परियोजनाएं शुरू की गईं जो 2023-24 में घटकर 446 रह गईं हैं।
गुजरेरा के आंकड़े भी साबित करते हैं कि राज्य में नई किफायती आवास परियोजनाओं में गिरावट आ रही है। खासकर अहमदाबाद शहर में किफायती आवास परियोजना लगातार कम हो रही हैं। वहीं, राज्य में किफायती परियोजनाओं का अनुपात भी गिरकर 26% हो गया हैं।
0 comments:
Post a Comment