ल्यूकोरिया रोग को जड़ से मिटा देगा धातकी का फूल?
धातकी का फूल: आयुर्वेद में धातकी एक औषधीय पौधा है। यह अपने कषाय गुण के कारण ल्यूकोरिया में उपयोगी साबित होता हैं। साथ ही साथ यह बढ़े हुए ल्यूकोरिया कफ दोष को नियंत्रित करने और ल्यूकोरिया के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
ऐसे करें इसका सेवन: आप धातकी के फूल को सुखाकर उसका पाउडर बना लें या फिर ऑनलाइन या किसी दूकान से सीधे इसे खरीद लें। इसके बाद एक चम्मच धातकी पाउडर लें और शहद या पानी के साथ मिलाएं और इसे दिन में दो बार लें।
वहीं, धातकी भारी मासिक धर्म रक्तस्राव या मेनोरेजिया को भी नियंत्रित करती है। अगर किसी महिला को मेनोरेजिया या भारी मासिक धर्म रक्तस्राव होता हो तो वो भी इसका सेवन कर सकती हैं और इस समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment