खबर के अनुसार योजना का लाभ नये मधुमक्खी पालकों को ही दिया जायेगा। मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छत्ता, मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर आदि की खरीद पर सरकार इन्हे 75 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराएगी।
आपको बता दें की मधुमक्खी बक्सा एवं कॉलोनी की इकाई दर 4000 रुपया हैं तथा मधु निष्कासन इकाई की इकाई दर 20000 रुपया हैं, जिस पर सामान्य जाति के लोगों को 75% अनुदान, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 90% अनुदान दिया जायेगा।
वहीं, 50 किलोग्राम क्षमता वाले फूड ग्रेड कंटेनर की इकाई राशि ₹8000 हैं जिस पर 75% अनुदान मिलेगा। एक मधुमक्खी पालक को अधिकतम 20 बक्सा एवं न्यूनतम 10 बक्सा दिया जाएगा। आप उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment