खबर के अनुसार अमेरिका 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन सौदे के तहत उन्नत यूएवी बनाने के लिए भारत को परामर्श देगा। इससे भारत को स्वदेशी उन्नत मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) विकसित करने में मदद मिलेगी।
बता दें की अमेरिका के साथ हुई इस ड्रोन्स डील में तहत अमेरिका ने एक उन्नत भारतीय ड्रोन विकसित करने के लिए भारतीय संस्थाओं को परामर्श प्रदान करने का प्रस्ताव रखा है। जल्द ही अमेरिका के सहयोग से भारत स्वदेसी ड्रोन विकसित कर सकता हैं।
वहीं, भारत ने अमेरिका के साथ जो 31 ड्रोन की डील की हैं। इसमें से तीनों सेनाओं को 31 ड्रोन मिलेंगे। जिनमें नौसेना को 15 और वायु सेना तथा थलसेना को दो-दो ड्रोन मिलेंगे। इससे भारत के तीनों सेनाओं की ताकत में बढ़ोत्तरी होगी और इससे सेना और भी मजबूत होगी।
0 comments:
Post a Comment