पीएम श्री योजना में बिहार को मिलेंगे 3 हजार करोड़

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पीएम श्री योजना में बिहार को 3 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई हैं। जल्द ही बिहार को ये पैसा मिल जायेगा। 

खबर के अनुसार पीएम श्री योजना के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा। स्कूलों में हाईटेक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाये जाएंगे। स्कूलों में डिजिटल क्लास की व्यवस्था की जाएगी।

आपको बता दें की शिक्षा विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया है की पीएम श्री योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने 3007 करोड़ रुपये के आवंटन की सैद्धांतिक सहमति दी है। इससे बिहार के स्कूलों का कायापलट किया जायेगा।

दरअसल राज्य में पीएम श्री योजना के क्रियाव्यन को लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। साथ ही साथ राज्य के सभी जिलों से स्कूलों का चयन करने के निर्देश दिए हैं, जिसे इस योजना में शामिल किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment