खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन सर्वे के लिए राज्य के सभी मौजो में चार-चार अमीनों को तैनात किया हैं। इन अमीनों के द्वारा खेत-प्लाट की नापी की जाएगी। इसके लिए किसी भी व्यक्ति से किसी तरह के कोई शुल्क नहीं लिए जाएंगे।
बता दें की बिहार में जमीन सर्वे की सभी प्रक्रिया मुफ्त में होगी। इसलिए अगर कोई व्यक्ति या सर्वे कर्मी आपसे जमीन सर्वे के नाम पर या सर्वे फॉर्म के लिए पैसा मांगे तो उसे न दें। क्यों की राज्य सरकार ने ये सभी व्यवस्था लोगों को फ्री में उपलब्ध कराया हैं।
कहा मिलेगा सर्वे फॉर्म : आप सर्वे कैंप से सर्वे फॉर्म ले सकते हैं या वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Lsection से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे होगी जमीन की नापी : जमीन के सत्यापन होने के बाद अमीन जमीनों की नापी करने खेत-प्लाट के सीमा का निर्धारण करेंगे।
नोट : इस जमीन सर्वे के दौरान खतियान में गैर मजरूआ भूमि के अवैध कब्जेदारों का नाम दर्ज नहीं होगा और ऐसी सभी जमीन को चिन्हित किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment