बिहार में किसानों के लिए 2 बड़े ऐलान, आदेश लागू

पटना : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने दो बड़े ऐलान किये हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों में खेती करने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़ें और राज्य के किसान सही तरीकों से खेती कर सकें।

खबर के अनुसार सरकार ने राज्य के किसानों को धान, मक्का व दूसरे खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने का ऐलान किया हैं। प्रति एकड़ 750 रुपये की दर से प्रति किसान अधिकतम आठ एकड़ खेत के लिए डीजन अनुदान दिया जायेगा।

वहीं, इसके अलावे सरकार ने ग्रामीण इलाकों में खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा है की ग्रामीण इलाकों में खेतों की सिंचाई के लिए 8 घंटे के स्थान पर 14 घंटे बिजली देना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो। 

दरअसल बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के कारण कई जिलों में सूखे जैसे हालात हैं, राज्य के किसान धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। इसी को देखते होते सरकार ने ये ऐलान किया हैं। अगर किसानों को डीजल अनुदान में कोई दिक्कत हैं तो वो शिकायत करें, 15 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई होगी।

0 comments:

Post a Comment