खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में वडोदरा के फतेपुरा, दिवालीपुरा और तंदलजा में डेंगू के 3, मलेरिया के 2 और हैजा के 1 मामले सामने आये हैं। जबकि मांजलपुर और गोकुल नगर से 2 मलेरिया के मरीज मिले हैं। वहीं, घर्रावाड़ी में हैजा के 1 मरीज सामने आये हैं।
बता दें की शहर के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी आई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये जा रहे सर्वे में कई इलाकों में मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर 15 दिनों के अंदर मलेरिया सहित मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका हैं।
दरअसल शहर में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार-रविवार की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की गई है। शहर में स्थिति सामान्य होने तक ये सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment