बिहार में खरीदें वाहन, सरकार दे रही 5 लाख रूपये

सीतामढ़ी: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बस खरीदने के लिए सरकार के द्वारा 5 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। इसका लाभ लेने के लिए बिहार के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार परिवहन विभाग ने 'सीएम प्रखंड परिवहन योजना' का दूसरा चरण शुरू किया हैं। इसके तहत बिहार के सीतामढ़ी जिले के 16 प्रखंडों के सात-सात लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा। इसे लेकर आप वाहन की खरीद कर सकेंगे। 

बता दें की सरकार बिहार के ग्रामीण इलाकों को प्रखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ना चाहती हैं। इसके लिए सरकार गांव से शहर तक वाहन की व्यवस्था कर रही हैं। आप सीएम प्रखंड परिवहन योजना का लाभ लेकर बस की खरीद कर सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के 112 लोगों को बस क्रय करने पर राज्य साकार की ओर से 5-5 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। इसके लिए जिले के लोग एक से 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वरीयता सूची के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment