कमजोर इरेक्शन के लिए बेस्ट है 2 होम्योपैथिक दवा!
1 .कैलेडियम : होम्योपैथिक दवा कैलेडियम स्तंभन दोष यानि की कमजोर इरेक्शन के उपचार के लिए बहुत मददगार है। जब पुरुष यौन इच्छा या आग्रह होने के बावजूद इरेक्शन प्राप्त करने में असमर्थ होता है, वो डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
2 .लाइकोपोडियम : यह होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम स्तंभन दोष से पीड़ित युवा और बुजुर्ग दोनों लोगों के लिए बहुत मददगार है। यदि किसी व्यक्ति को यौन क्रिया के दौरान इरेक्शन प्राप्त नहीं होता हैं या कमजोर इरेक्शन प्राप्त होता हैं, वो लोग इस दवा का सेवन कर सकते हैं। यह दवा डॉक्टर की पर्ची से मिलने वाली दवा हैं।
कमजोर इरेक्शन के क्या कारण होते हैं?
1 .उच्च कोलेस्ट्रॉल और मोटापा से कमजोर इरेक्शन हो सकता हैं।
2 .धूम्रपान , अत्यधिक शराब का सेवन और मादक द्रव्यों का सेवन।
3 .लिंग की शारीरिक रचना या संरचना में विकार से ये समस्या हो सकती हैं।
4 .हार्मोनल या सर्जिकल जटिलताएं भी कमजोर इरेक्शन पैदा कर सकती हैं।
5 .डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, तनाव, डिप्रेशन, नींद की कमी से भी ये समस्या हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment