खबर के अनुसार 1 अगस्त से 27 अगस्त तक नालंदा के सभी प्रखंड कार्यालयों में नियोजन शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान युवाओं को एशिया की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) लिमिटेड में भर्ती की जाएगी।
बता दें की टेस्ट और शरीरिक योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया जायेगा। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं, 12वीं पास युवा भाग ले सकते हैं। इसके लिए युवाओं की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।
पद का नाम : पदों की संख्या।
सुरक्षा जवान: कुल 1000 पद।
सुरक्षा सुपरवाइजर और सीआईटी: कुल 200 पद।
कब और कहां लगेगा भर्ती कैंप।
1 अगस्त को इस्लामपुर, 2 अगस्त को हिलसा,
3 अगस्त को हरनौत, 5 अगस्त को नूरसराय, 6 अगस्त को एकंगरसराय,
7 अगस्त को अस्थावां, 8 अगस्त को चंडी, 9 अगस्त को सिलाव, 10 अगस्त को रहुई,
12 अगस्त को राजगीर, 13 अगस्त को सरमेरा, 16 अगस्त को गिरियक, 17 अगस्त को नगरनौसा,
19 अगस्त को बेन, 20 अगस्त को करायपरसुराय, 21 अगस्त को परवलपुर, 22 अगस्त को थरथरी,
23 अगस्त को बिंद, 24 अगस्त को कतरीसराय और 27 अगस्त को बिहारशरीफ में भर्ती कैंप लगेगा।
0 comments:
Post a Comment