खबर के अनुसार बिहार में जिन स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा मिलेगा, उन स्कूलों को भारत सरकार के द्वारा विकसित किया जायेगा। सरकार इन स्कूलों को हाईटेक और आधुनिक बनाने के लिए दो-दो करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे स्कूलों में कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी।
बता दें की पीएमश्री योजना के तहत बिहार के सभी जिलों के हर ब्लॉक के एक प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक स्कूल के साथ हर जिले के एक सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल को पीएमश्री का दर्जा दिया जायेगा और इसे सरकार के द्वारा अपग्रेड किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार प्रत्येक स्कूल को दो-दो करोड़ रुपये देगी। जिससे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जायेगा। साथ ही साथ इन स्कूलों में अच्छे भौतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और डिजिटल क्लास, लैब आदि की सुविधा होगी।
0 comments:
Post a Comment