बिहार में अब पुराने शिक्षकों का भी होगा ट्र्रांसफर

पटना : बिहार में नौकरी करने वाले पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों का भी ट्रांसफर किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी टीचरों के स्थानांतरण-पदस्थापन की नई नीति के ड्राफ्ट पर सहमति जताई है। इस नए प्रस्तावित नीति में पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों के भी ट्रांसफर और पदस्थापन का प्रविधान किया गया है। 

बता दें की अगले सप्ताह तक शिक्षकों के तबादले की नई नीति पर विभाग के स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। दरअसल राज्य में 34,540 कोटि के पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों का अंतरजिला स्थानातंरण 2023 के जून में ही होना था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं पाया हैं।

वहीं, अब शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण-पदस्थापन की नई नीति में इन शिक्षकों के ट्रांसफर का भी प्रवधान किया गया हैं। जिससे 34540 कोटि के शिक्षकों तथा जिला संवर्ग के पुराने शिक्षकों में इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर की उम्मीद जग गई है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

0 comments:

Post a Comment