खबर के अनुसार सुदर्शन चक्र यानी S-400 AD, दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम हैं जो किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलीकॉप्टर, ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल आदि को हवा में मार गिराने की ताकत रखता हैं।
बता दें की इस सुदर्शन चर्क के टेस्ट के लिए वायुसेना के राफेल, Su-30 और मिग विमानों को दुश्मन का फाइटर जेट बनाया गया था। जिन्हें सुदर्शन चक्र ने इन विमानों को ट्रैक करते हुए मार गिराया। हालांकि ये भारतीय वायु सेना का युद्धाभ्यास था।
दरअसल भारतीय वायु सेना अपने सुदर्शन चक्र यानी S-400 AD को टेस्ट करना चाहती थी, ताकि युद्ध जैसे हालात होने पर ये सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव रहें। ऐसा करने में सेना को सफलता भी मिली हैं। जल्द ही भारत को रूस से दो और S-400 प्राप्त होंगे।
0 comments:
Post a Comment