खबर के अनुसार अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में डेंगू के 457 सैंपल में से 125 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके अलावा अहमदाबाद शहर में 382 मलेरिया के लक्षण वाले मरीज भी पहुंचे हैं। जिसमें से 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
वहीं, शहर में चिकनगुनिया के भी 19 सैंपल लिए गए हैं। इसतरह से अहमदाबाद शहर के कई इलाकों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले दर्ज किये जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मच्छरों से सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें की अहमदाबाद में मच्छरों के बढ़ते प्रजनन के कारण मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसलिए आप सावधानी बरतें और अपने घर के आसपास बारिश के पानी को जमने न दें। साथ ही साथ रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
0 comments:
Post a Comment