खबर के अनुसार इस रोजगार मेला में इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। राज्य के दो जिलों को छोड़कर 36 जिलों में सितंबर से लेकर दिसंबर तक इस रोजगार मेला का आयोजन होगा। श्रम संसाधन विभाग ने रोजगार मेला का कैलेंडर जारी किया हैं।
बिहार के 36 जिलों में रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी?
24 सितंबर को बक्सर में, 26 सितंबर को भोजपुर में 27 सितंबर को औरंगाबाद में।
17 अक्टूबर को गया में, 18 अक्टूबर को नवादा में, 19 अक्टूबर को खगड़िया में।
21 अक्टूबर को बेगूसराय में, 22 अक्टूबर को नालंदा में, 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में।
25 अक्टूबर को दरभंगा में, 28 अक्टूबर को मधुबनी में, 29 अक्टूबर को सुपौल में 30 अक्टूबर को मधेपुरा में।
12 नवंबर को शिवहर में, 13 नवंबर को सीतामढ़ी में, 14 नवंबर को मुजफ्फरपुर में, 15 नवंबर को बेतिया में।
19 नवंबर को मोतिहारी में, 20 नवंबर को छपरा में, 21 नवंबर को वैशाली में, 22 नवंबर को सीवान में।
26 नवंबर को गोपालगंज में, 27 नवंबर को भागलपुर में, 28 नवंबर को बांका में, 29 नवंबर को कटिहार में।
02 दिसंबर को पूर्णिया में 04 दिसंबर को किशनगंज, 05 दिसंबर को सहरसा, 06 दिसंबर को अररिया में।
10 दिसंबर को जमुई, 11 दिसंबर को लखीसराय, 12 दिसंबर को मुंगेर, 13 दिसंबर को अरवल, 14 दिसंबर को जहानाबाद, 17 दिसंबर को पटना में रोजगार मेला लगेगा।
0 comments:
Post a Comment